गुमला : नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में घाघरा प्रखंड स्थित जरगाटोली ग्राम में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्या बॉबी भगत ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं.
युवा खेल के मैदान की तरह ही अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी. कहा कि नशापान से युवक दूर रहें व समाज में फैले अंधविश्वास के प्रति जागरूकता लायें, तभी विकास संभव है. समारोह को कोहीपाट उप मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में जागृति लाना है.
युवाओं को एक मंच में लाने का खेल एक माध्यम है. फाइनल मैच में एलेवन स्टार चुहरू ने चारको सिसई की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मौके पर अजय किशोर मिश्र, सचिव सुकरा उरांव, प्रेमचंद भगत, जितेंद्र लोहरा, शंकर गोप, मंगलदेव उरांव, अजीत उरांव, राजकुमार उरांव, शंकर उरांव, मनीष मिश्र, विष्णु उरांव, विजय उरांव सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ विसजर्न : घाघरा. श्रीगणोश पूजा महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को घाघरा में श्रीगणोश भगवान की भव्य शोभायात्रा के साथ जुलूस निकाला गया और नाचते गाते हुए विसजर्न किया गया. शोभायात्रा में शेखर भगत, नीरज, विपिन साहू, प्रवीण, विजय, सूरज राम आदि मुख्य रूप से शामिल थे.