शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी गणोश पूजा
गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणोश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ शुभारंभ हुआ. मौके पर विभिन्न संघों द्वारा भव्य पंडाल निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की गयी.
न्यू राजा क्लब मुरली बगीचा, ब्लू डायमंड सोसाइटी ज्योति संघ, न्यू रॉयल क्लब डीएसपी रोड, गणोश पूजा समिति महावीर चौक, बाल गणोश क्लब व गणपति बप्पा मोरया क्लब धोबी मुहल्ला में संघ द्वारा आकर्षक पंडाल निर्माण कर विधिवत पूजा–अर्चना की गयी. पंडालों में पट खुलने के साथ ही जय गणोश जय गणोश, घर में पधारो गजानन जी.. जैसे गीत से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा.
ब्लू डायमंड सोसाइटी का पंडाल भव्य है व आकर्षक लाइट से सजाया गया है. यहां नर कंकाल जो विद्युत से संचालित होकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करता है. बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है.
मुरली बगीचा स्थित राजा क्लब का पंडाल निर्माण मुरली बगीचा स्थित बड़ाइक तालाब में किया गया. न्यू राजा क्लब द्वारा स्थापित प्रतिमा में मुख्य आकर्षण केंद्र हैं कि महाआरती के क्रम में हीं भगवान गणपति श्रद्धालुओं को दिखेंगे. महाआरती नहीं होने पर भगवान शिव के दर्शन होंगे.
साथ ही पंडाल के समीप स्थित भगवान गणोश की अलग प्रतिमा स्थापित की गयी है. जो श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये दूध का सेवन कर रहे हैं. डीएसपी रोड स्थित न्यू रॉयल क्लब के द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है.
धोबी मुहल्ला स्थित बाल गणोश क्लब के सदस्य वर्ग एक से पांचवीं तक पढ़ने वाले छात्र हैं. जिन्होंने अपने घर से खर्च वहन कर विधिवत पूजा–अर्चना की है. वहीं धोबी मुहल्ला स्थित गणपति बप्पा मोरया क्लब द्वारा आकर्षक पंडाल निर्माण व गणपति बप्पा का रौद्र रूप में प्रतिमा स्थापित की गयी है. जिसमें भगवान गणोश शेर पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन को दे रहे हैं.