गुमला : संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित जुबली मैदान में आयोजित गुरुभक्ति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में खेल का महत्व बढ़ गया है. खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है.
ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना सराहनीय है. खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को आगे बढने के लिए यह एक प्लेटफार्म है. हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगामी खेल में जीतने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. सेवानिवृत्त शिक्षक बृजमोहन पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता के बहाने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक ही स्थान पर जमा होने का मौका मिला है.
मौके पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक फादर एरेनसियुस मिंज, फादर रेक्टर ख्रिस्टोफर लकड़ा, फादर मनोहर खोया, फादर फ्लोरेंस, फादर थॉमस, ब्रदर विपिन, ब्रदर अजीत, सेवानिवृत्त शिक्षक जमुना पाठक, अंजेलुस, गणोश, कामिल डुंगडुंग, सनिया, अलोइस, जोसेफ, जॉन, राधा, जेवियर एक्का सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्र–छात्राएं उपस्थित थे.