बसिया (गुमला) : बसिया पुलिस ने रविवार सुबह 5.30 बजे कोनसकेली पहाड़ से पहाड़ी चीता गिरोह के दो सदस्य जामडीह निवासी अमर बैठा व बिरकेरा निवासी (सोगड़ा) मुनेश्वर साहू उर्फ मुनेश प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी बसिया थाना क्षेत्र के पंथा रोड स्थित जायसवाल क्रशर व जगजोर स्थित संजीव चौधरी के क्रशर में आग लगाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही पौतुरा गांव के जगरन्नाथ साहू, उच्चडीह के हीरा सिंह, तुलसी दास गोसाई व फेरदिनंद सोरेंग हत्याकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि जामडीह निवासी दीपक नाग क्षेत्र के व्यापारियों को फोन कर पत्रिक टोप्पो के नाम से लेवी वसूलता है. दोनों ने संगठन के लिए काम करनेवाले सफेदपोशों की भी जानकारी दी है.
सरगना दीपक नाग है : थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पहाड़ी चीता गिरोह का मुख्य सरगना जामडीह निवासी दीपक नाग है, जो ग्रामीणों को पत्रिक टोप्पो के नाम से फोन कर लेवी वसूलता है. उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है.