गुमला : दिल्ली के प्लेसमेंट कंपनी से चार नाबालिग लड़कियों को मुक्त करा कर शनिवार को बाल कल्याण समिति गुमला द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है. चारों लड़कियां गुमला जिला के कामडारा प्रखंड नरसिंहपुर, भरनो प्रखंड के जिरहुल व डुमरी प्रखंड के उरइकोना गांव की है.
उक्त लड़कियों को स्थानीय सक्रिय दलालों द्वारा बहला–फुसला कर दिल्ली ले जाकर एसएन सर्विस सेंटर सुदर्शन पार्क मोतीनगर दिल्ली नामक प्लेसमेंट कंपनी में औने–पौने दामों पर बेच दिया गया था. इसके बाद उन्हें कंपनी ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों में नौकरानी का काम करने के लिए बेच दिया था. चारों लड़कियों को जस्टिस वेंचर इंटरनेशनल दिल्ली द्वारा मुक्त कराया गया है.
मुक्त लड़कियों को आगे की पढ़ाई पूरी करने या नौकरी करने के लिए सरकार की ओर से 20-20 हजार रुपये दिया जायेगा. वहीं कामडारा प्रखंड स्थित मुरूमकेला गांव की 12 वर्षीय कल्पना कुमारी (काल्पनिक नाम) को रांची पुलिस ने शनिवार को बाल कल्याण समिति गुमला को सौंपा है.
कल्पना की मां उसे बेचने के लिए दिल्ली ले जा रही थी. रांची पहुंचने के बाद जैसे ही वे ट्रेन में बैठे वैसे ही कल्पना भाग गयी और रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में भटक रही थी.