जरमना चर्च में आध्यात्मिक करिश्माई सम्मेलन शुरूजारी. तुम अपने प्रभु की आराधना व सेवा करोगे, तो मैं तुम्हारे अन्न जल का आशीर्वाद दूंगा. मैं तुमको स्वस्थ रखूंगा. जीवन के हर कठिन समय में ईश्वर साथ है. उक्त बातें मुख्य अतिथि फादर विनोय ने मंगलवार को अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरमना पारिस में तीन दिवसीय आध्यात्मिक करिश्माई सम्मेलन में कही. कहा कि सूर्य कभी अस्त नहीं होगा. चंद्रमा कभी लुप्त नहीं होगा. तेरा ईश्वर ही सदा रहेगा, जो सदा बना रहेगा. जीवन के कठिन समय में ईश्वर पर विश्वास रखें. अपने आप पर विश्वास रखें. धैर्य भी जरूरी है. ईश्वर हमारे साथ जरूर होगा. हमारे कठिन दिन जरूर समाप्त होगा. जीवन में कभी निराश नहीं हो. इससे पहले संत जोन मेरी वियन्नी उवि नुकरूडीपा की छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया. आरसी प्रावि टोगो प्रांगण से अतिथियों को परिघाते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. इस सम्मेलन में मरसी डिवाइन आश्रम डीपू गड्ढा हजारीबाग के सदस्य फ्रांसिस, शांति व अलफ्रेड वास्की ने सम्मेलन को प्रार्थनामय बनाया. उन्होंने प्रभु के भजन प्रस्तुत किये. मौके पर फादर लाजरूस बेंग, फादर प्रकाश टेटे, फादर फबियन हेमरोम, फादर मुक्ति तिग्गा, जोसेफा तिर्की, लोरेंद्र किशोर एक्का, सुलीता कुजूर सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
जीवन के कठिन समय में ईश्वर साथ है : फा विनोय
जरमना चर्च में आध्यात्मिक करिश्माई सम्मेलन शुरूजारी. तुम अपने प्रभु की आराधना व सेवा करोगे, तो मैं तुम्हारे अन्न जल का आशीर्वाद दूंगा. मैं तुमको स्वस्थ रखूंगा. जीवन के हर कठिन समय में ईश्वर साथ है. उक्त बातें मुख्य अतिथि फादर विनोय ने मंगलवार को अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरमना पारिस में तीन दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement