गुमला : जिला टेंपों संघ के तत्वावधान में स्थानीय पालकोट रोड स्थित शक्ति मंदिर गुमला व गिंडरा ग्राम में पालकोट रोड में चलनेवाले टेंपों चालकों की बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता मो जुम्मन खान ने की.बैठक में डीजल के दामों में वृद्धि होने पर टेंपो भाडा बढाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.जिसमें सर्वसम्मति से टेंपों भाडा बढाने का निर्णय लिया गया.
जिसमें टेंपो स्टैंड से कार्तिक उरांव कॉलेज 5 रू,गणोशपुर डीपा 5 रू,उर्मी डुमरडीह 8 रू,टैसेरा 10 रू,केसीपारा 15 रू,बरगांव 10 रू,अंबेराडीह 15 रू,बघिमा 20 रू व मुरकुंडा 20 रू निर्धारित किया गया हैं.निर्धारित भाडा 4 सितंबर से लागू कर दिया जाने का निर्णय लिया गया साथ ही टेंपो संघ के सचिव मो जुम्मन खान ने टेंपो चालकों से निर्धारित स्थल पर टेंपो लगाने की अपील की हैं.
इस मौके पर बसंत सिंह, राजेश साहू, संतोष देवघरिया,छोटका साहू, नंदा साहू,दिलकन लोहरा,रोशन सिंह,बली महतो,मंटू साहू,अलीम खान,डब्लू चौधरी,राकेश,जीतू सिंह,राम जी,बादल,शिवपूजन,पांडा प्रसाद सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.