गुमला : गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में स्थानीय पीएए स्टेडियम में मंगलवार से मेजर ध्यानचंद गुमला जिला मेन एवं वुमेन हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि हॉकी संघ गुमला के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि खेल सदभावना का प्रतीक है. प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. पहले दिन 786 क्लब पालकोट बनाम नेहरू युवा क्लब अंबाटोली फोरी के बीच खेला गया.
दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमों के 3-3 गोल के बराबरी पर रहने के कारण स्ट्राइकर पेनाल्टी का सहारा लिया गया. इसमें पालकोट की टीम ने अंबाटोली फोरी की टीम को 5-4 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में सुखदेव उरांव व मंगलदेव उरांव ने रेफरी की भूमिका निभायी.
इस अवसर पर एकेडमी के जुन्नू रैन, विकास कुमार, अमित सिंह, अनुज कुमार साहू, संदीप साहू, रामनारायण गोप, इंद्रजीत ठाकुर, मो इरशाद, बालेश्वर साहू आदि उपस्थित थे.