बसिया : कामडारा प्रखंड के गाड़ा यात्री शेड में शुक्रवार की शाम हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में गाड़ा के बसंत लोहरा (15), लोयंगा के सुलेमान टोपनो (70) व उयूर तोरपा के जेम्स भेंगरा (45) है. वहीं घायलों में यशोदा कुमारी, कौशाल्या केरकेट्टा, पंडित सिंह, बुद्धेश्वर बड़ाइक व किसान लोहरा है.
शनिवार को मृतक के परिजन लखनी देवी, इलियास टोप्पो व दीना केरकेट्टा को सीओ महेंद्र कुमार व बीडीओ सुजाता कुजूर ने बसिया रेफरल अस्पताल में पहुंच कर पारिवारिक लाभ के तहत तीन-तीन हजार रुपये मुआवजा दिया. मौके पर बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, अरुण नाग, तिलक सिंह, आनंद ओहदार सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.
वहीं स्पीकर दिनेश उरांव शनिवार को बसिया पहुंचे. रेफरल अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. स्पीकर ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था देख कर संतोष प्रकट करते हुए चिकित्सकों को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की बातें कही. मौके पर एसडीओ अनिल तिर्की, डीएसपी शिवेंद्र, बीडीओ रवि प्रकाश, सुजाता कुजूर, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, महेंद्र कुमार, अरुण मिश्रा, मनोज ओहदार, यमुना प्रसाद, अरुण नाग, आनंद ओहदार सहित कई भाजपाई शामिल थे.