गुमला : झारखंड राज्य दफादार–चौकीदार पंचायत शाखा गुमला जिला कमेटी द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शनिवार को समाप्त हो गया. अनशन के दूसरे दिन भी दफादार चौकीदार संघ के सदस्य अनशन पर समाहरणालय परिसर में डटे हुए थे.
सायं पांच बजे उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी अंजनेयुलू दोडडे ने शनिवार को अनशन कारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. कहा कि विगत 15 दिनों के अंदर चयन समिति की बैठक आहूत कर जिन्हें नियुक्ति पत्र देना है व जिनकी नियुक्ति की जानी है, इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
दूसरे दिन अनशन पर बैठने वालों में कमल यादव, प्रेमचंद उरांव, ललित उरांव, मोहन उरांव, विश्रम मुंडा, अगस्तुस सुरीन, मुकेश महतो, बैद्यनाथ चीक बड़ाइक, कुंवर चीक बड़ाइक, भूषण यादव, अजीत किंडो, सुबोध टोप्पो, शंभू चरण साहू, शंभू गोप, हारू खेस आदि उपस्थित थे.