Advertisement
गुमला में बन रहा है फरजी आधार कार्ड!
दुजर्य पासवान गुमला : गुमला में फरजी आधार कार्ड बना कर लोगों से धोखा हो रहा है. शहर के कई कंप्यूटर केंद्र में फरजी कार्ड बनाने का खेल चल रहा है. यहां तक कि बिना ऑनलाइन के आधार कार्ड में सुधार भी हो रहा है. आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए लाभुक भी फरजी […]
दुजर्य पासवान
गुमला : गुमला में फरजी आधार कार्ड बना कर लोगों से धोखा हो रहा है. शहर के कई कंप्यूटर केंद्र में फरजी कार्ड बनाने का खेल चल रहा है. यहां तक कि बिना ऑनलाइन के आधार कार्ड में सुधार भी हो रहा है.
आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए लाभुक भी फरजी कार्ड बनवाने को बाध्य हैं. यह कारनामा कोई एक दिन का नहीं है. बल्कि महीनों से चल रहा है. एक कार्ड बनाने में डेढ़ से दो सौ रुपये लिया जा रहा है. वहीं सुधरवाने में 50 से 100 रुपये लिये जा रहे हैं. शहर के पालकोट रोड स्थित कंप्यूटर केंद्र में जाली आधार कार्ड सबसे ज्यादा बनाये जा रहे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब कुछ लाभुक बैंक में खाता खुलवाने गये थे. जांच में पता चला कि फरजी आधार कार्ड है. वहीं मनरेगा से आधार कार्ड को लिंकेज करने में भी मामला सामने आ रहा है.
ऐसे बन रहा फरजी कार्ड : कंप्यूटर संस्थान आधार कार्ड को फोटो शॉप में लेकर जाकर उससे छेड़छाड़ कर रहे हैं. अगर किसी को नाम सुधरवाना है, तो दो मिनट में नाम चेंज किया जा रहा है. फोटो भी मिनटों में बदल रहा है. किसी दूसरे के आधार कार्ड पर अपना नाम व फोटो चढ़वाना है, तो वह खेला भी चल रहा है.
चार स्थानों पर बन रहा कार्ड : गुमला में चार स्थानों पर ऑरिजनल व ऑनलान आधार कार्ड बन रहा है. इनमें टोटो, कतरी, सिलाफारी व कसीरा पंचायत है. जहां प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement