सिसई : डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर लकेया पंचायत समिति सचिवालय के समीप बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मुखिया सुखदेव उरांव ने कहा कि आज पूरे देश में जयंती मनायी जा रही है. जो भारत देश के संविधान निर्माता के रूप में जाने जाते हैं.
मुकेश दास ने कहा कि समाज के पिछड़े व दबे कुचले वर्गो को समाज में जगह दिलाने के लिए डॉ भीमराव आंबेडकर ने संघर्ष किया था. उनके आदर्श को अपना कर ही शिक्षा व अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सकता है. इस अवसर पर श्रीकांत गिरि, मुकेश कुमार महतो, सुरेंद्र जायसवाल, प्रदीप षाड़ंगी, धनेश्वर ठाकुर, मनोज उरांव, रफीक अंसारी, सीता देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
