24 गुम 5 में घायल सुको उसका पति व बेटा.घाघरा. घाघरा थाना के कुंदो गांव निवासी सुको देवी, पति खुदवा उरांव व पुत्र रामधन उरांव ने थाने में लिखित आवेदन सौंप कर गांव के बिशुन उरांव पर डायन-बिसाही कह कर जान से मारने का आरोप लगाया है. आवेदन में खुदवा ने कहा है कि विगत सात मार्च को चार बजे शाम में उसकी पत्नी घर पर थी. इसी बीच गांव का बिशुन उरांव हाथ मंे बलुवा लिये आया. सुको पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए उसके सिर व गरदन पर बलुवा से वार गंभीर रूप से घायल कर दिया. बिशुन को वार करता देख घर के लोगों ने हल्ला किया, तो वह भाग निकला. घटना की सूचना सात मार्च को ही पीडि़त परिवार ने घाघरा थाना को दी. सूचना के बाद उसे गुमला अस्पताल में भरती करा कर इलाज कराया गया. पीडि़ता सुको ने कहा कि बिशुन की पत्नी लाली देवी कई माह से बीमार है. उसे ठीक कराने के लिए बिशुन ने झाड़ फूंक कराया. झाड़ फूंक करनेवाला ओझा द्वारा मुझे डायन कहने पर बिशुन ने मेरे साथ मारपीट कर फरार हो गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
:4:::: डायन-बिसाही में जान से मारने का प्रयास
24 गुम 5 में घायल सुको उसका पति व बेटा.घाघरा. घाघरा थाना के कुंदो गांव निवासी सुको देवी, पति खुदवा उरांव व पुत्र रामधन उरांव ने थाने में लिखित आवेदन सौंप कर गांव के बिशुन उरांव पर डायन-बिसाही कह कर जान से मारने का आरोप लगाया है. आवेदन में खुदवा ने कहा है कि विगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement