28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया, पंसे, रोसे व मेट पर एफआइआर

मेराल पंचायत में मनरेगा के कामों में गड़बड़ी.सरकारी राशि का गबन करना व अनियमितता.प्रतिनिधि, गुमलाअलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के मेराल पंचायत में मनरेगा में भारी गड़बड़ी हुई है. आधा अधूरा व घटिया काम कर पैसों की निकासी की गयी है. लागत से भी अधिक पैसा निकला है. इस मामले में बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल ने […]

मेराल पंचायत में मनरेगा के कामों में गड़बड़ी.सरकारी राशि का गबन करना व अनियमितता.प्रतिनिधि, गुमलाअलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के मेराल पंचायत में मनरेगा में भारी गड़बड़ी हुई है. आधा अधूरा व घटिया काम कर पैसों की निकासी की गयी है. लागत से भी अधिक पैसा निकला है. इस मामले में बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल ने जारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने मुखिया सुषमा एक्का, पंचायत सेवक जनार्दन महतो, रोजगार सेवक रंजीत उरांव व मेट पवन दास को आरोपी बनाया गया है. इन लोगों ने संयुक्त रूप से मिलीभगत कर योजनाओं में गड़बड़ी की है. सरकारी राशि का दुरुपयोग व गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मेराल पंचायत में सड़क निर्माण की जांच के क्रम में अनियमितता उजागर हुआ था. इसके बाद बीडीओ ने केस किया है. लोगों की शिकायत पर इस समाचार को प्रभात खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है. इसके बाद बीडीओ ने योजनाओं का निरीक्षण किया तो गड़बड़ी मिली. आवास की गड़बड़ी पर कार्रवाई नहींगुमला. सदर प्रखंड के कतरी व कोटाम पंचायत में इंदिरा आवास के निर्माण में बरती गयी गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि पूर्व में ही बीडीओ की जांच में गड़बड़ी उजागर हो चुकी है. इसमें इंदिरा आवास बना नहीं और पैसों की निकासी हो गयी है. वहां दूसरे गांव के लाभुकों को भी अपने पंचायत का लाभुक दर्शाया गया है. अगर इसमें कार्रवाई हो तो कई लोग नपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें