14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : डाड़ी में डूबे तीन मासूम

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के दमकारा टुकूटोली गांव में सोमवार की शाम डाड़ी में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गयी. अलबर्ट सोरेन की संतान अक्षय सोरेन (चार) व शांता सोरेन (तीन) और इलियास सोरेन का पुत्र विकास सोरेन (पांच) आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में […]

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के दमकारा टुकूटोली गांव में सोमवार की शाम डाड़ी में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गयी. अलबर्ट सोरेन की संतान अक्षय सोरेन (चार) व शांता सोरेन (तीन) और इलियास सोरेन का पुत्र विकास सोरेन (पांच) आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में सुनसान जगह पर स्थित डाड़ी में तीनों नहाने लगे. बच्चों के डूबने के एक घंटे बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. मंगलवार को तीनों शवों को एक ही स्थान पर दफना दिया गया.

सेविका प्रभुणी देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में विकास व अक्षय का दाखिला था. लेकिन अपने भाई अक्षय के साथ शांता भी केंद्र आती थी. सोमवार को तीनों बच्चे शाम चार बजे घर जाने के लिए निकले थे. एक घंटे बाद पता चला कि तीनों की डाड़ी में डूबने से मौत हो गयी.

कोई अधिकारी हालचाल लेने नहीं आया : घटना की सूचना के बाद भी प्रखंड का कोई अधिकारी हालचाल लेने गांव नहीं पहुंचा. इससे लोगों में रोष है. बंगरू पंचायक की मुखिया पूनम एक्का ने बताया : तीनों बच्चों की उम्र कम थी. इस कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. थाना प्रभारी की अनुमति से दफन क्रिया कर दी गयी. प्रखंड व थाना से कोई अधिकारी नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें