हर माह होता है राशन सामग्री का उठाव. पर नहीं मिल रहा लाभ.गत डेढ़ वर्षों से केंद्र में बच्चों के लिए खिचड़ी नहीं बना है : ग्रामीण10 गुम 9 में बंद पड़ा केंद्र.प्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के हेलता गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गत छह माह से ताला लटक रहा है. जिस कारण गांव के बच्चों व धातृ महिलाओं को बाल विकास परियोजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गांव के प्रकाश उरांव, सुघन बड़ाइक, उदय मुंडा, लक्ष्मण उरांव, सोमा उरांव, सुनु उरांव, रमेश उरांव आदि ग्रामीणों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शांति देवी की लापरवाही के कारण केंद्र बंद है. वहीं केंद्र की सेविका शांति देवी प्रत्येक माह राशन सामग्री का उठाव तो कर रही है, लेकिन केंद्र में गत डेढ़ वर्षों से बच्चों के लिए खिचड़ी तक नहीं बना है. हां किसी-किसी माह धातृ महिलाओं को सामग्री दिया गया है. इसके अलावा केंद्र में बच्चों को पढ़ाई के प्रति कभी प्रेरित भी नहीं किया गया है. जिस कारण शिक्षा के प्रति लोगों में रुझान भी कम हो गया और बच्चे भी केंद्र जाना बंद कर दिये. केंद्र छह नहीं, दो माह से बंद है : सुपरवाइजरसुपरवाइजर पुष्पा सिंह कहती हैं कि केंद्र छह माह से नहीं, बल्कि दो माह से बंद है. साथ ही राशन सामग्री भी उठाव बंद है. केंद्र किराये के मकान में संचालित हो रहा है. केंद्र खुलवाने के लिए काम हो रहा है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी : बीडीओबीडीओ रविंद्र गुप्ता ने बताया कि केंद्र बंद होने की जानकारी नहीं है. केंद्र यदि छह माह से बंद है, तो इसकी जांच की जायेगी. जांच में शिकायत सही हुई, तो कार्रवाई की जायेगी.
::4::::: हेलता में आंगनबाड़ी केंद्र छह माह से बंद
हर माह होता है राशन सामग्री का उठाव. पर नहीं मिल रहा लाभ.गत डेढ़ वर्षों से केंद्र में बच्चों के लिए खिचड़ी नहीं बना है : ग्रामीण10 गुम 9 में बंद पड़ा केंद्र.प्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के हेलता गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गत छह माह से ताला लटक रहा है. जिस कारण गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement