9 गुम 17 में, गेंद छीनने के लिए जूझते खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलापीएइ स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कार्तिक उरांव फुटबॉल के उदघाटन मैच में सोमवार को रांची के मेकॉन टीम ने गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल को टाइब्रेकर में 3-2 से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये. संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेकॉन ने जीत दर्ज की. विजेता टीम की ओर से बाबूलाल मुंडा, महादेव कच्छप व श्मशाद आलम ने एक एक गोल किये. मेकॉन टीम के गोलकीपर रविकांत को मैन ऑफ द मैच दिया गया. उसने विपक्षी टीम के दो बेहतरीन शॉट रोक कर अपनी टीम को हारने से बचाया. शुरुआत में मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया. शुरू में संत इग्नासियुस के खिलाड़ी मेकॉन पर हावी रहे. लेकिन गोलकीपर रविकांत ने बेहतर प्रदर्शन कर गेंद को गोल पोस्ट में जाने से रोका. दर्शक हर शॉट पर ताली बजाते नजर आये. आज के मैच : 2.30 बजे सेसेल एकेडमी बोकारो व डीएफए सराईकेला-खरसांवा
: मेकॉन रांची ने मेजबान गुमला को हराया
9 गुम 17 में, गेंद छीनने के लिए जूझते खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलापीएइ स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कार्तिक उरांव फुटबॉल के उदघाटन मैच में सोमवार को रांची के मेकॉन टीम ने गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल को टाइब्रेकर में 3-2 से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये. संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेकॉन ने जीत दर्ज की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement