चैनपुर : चैनपुर थाना के मालम पंचायत स्थिति जमगाई में 10 बकरियों को जहर देकर मारने की घटना के बाद मारकाट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. थाने में नामजद अभियुक्त इब्राहिम मियां व पत्नी शबनम बीबी ने गांव के कुछ ग्रामीणों से मिल कर सायरा बीबी की मां नटीनन बीबी पर हमला कर दिया. नटीनन को हल्की चोट लगी है.
जानकारी के अनुसार सायरा बीबी की 10 बकरियों की मौत जहर खाने से हो गयी. इस पर सायरा बीबी ने गांव के ही इब्राहिम मियां व शबनम बीबी बकरियों को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद शनिवार को इब्राहिम मियां व शबनम बीबी गांव के कुछ ग्रामीणों के साथ सायरा के घर पहुंचे और सायरा की मां नटीनन बीबी के सिर पर टांगी से वार कर दिया.
सिर पर चोट लगने के कारण नटीनन बीबी चिल्लाई और बेहोश हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही नटीनन के बेटे शेख हसन को हुई. शेख हसन दौड़ता हुआ घर पहुंचा और अपनी घायल मां का इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नटीनन को रेफर कर दिया गया. इधर जानलेवा हमला व मारपीट करने के संबंध में शेख हसन ने इब्राहिम मियां व पत्नी शबनम बीबी पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
