18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने पकड़ा, तो गाड़ी छोड़ भागे चोर

जीप से बैटरी की चोरी कर रहे थे चोर लोगों के पीछा करने पर चालक व युवक भागागाड़ी का नंबर बदल कर चोर चोरी कर रहे थे23 गुम 5 में जब्त गाड़ी को ले जाती पुलिसप्रतिनिधि, गुमलागुमला में एक माह से मोबाइल टावर की बैटरी चोरी के मामले में सोमवार को लोगों ने एक जीप […]

जीप से बैटरी की चोरी कर रहे थे चोर लोगों के पीछा करने पर चालक व युवक भागागाड़ी का नंबर बदल कर चोर चोरी कर रहे थे23 गुम 5 में जब्त गाड़ी को ले जाती पुलिसप्रतिनिधि, गुमलागुमला में एक माह से मोबाइल टावर की बैटरी चोरी के मामले में सोमवार को लोगों ने एक जीप (जेएच07ए 5239) को जब्त किया है. लोगों ने जीप में बैठे चालक व एक अन्य युवक को भी पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वे भाग गये. लोगों ने दोनों का पीछा भी किया. मेन रोड मधुबाला गली के समीप जीप जब्त होने के बाद भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना गुमला पुलिस को दी गयी. एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. जबकि थाना से मधुबाला गली पहुंचने में महज पांच मिनट लगेंगे. एयरटेल टावर के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उक्त जीप का नंबर जेएच 07ए 2606 था. परंतु आज उस वाहन का नंबर बदल कर जेएच07ए 5239 कर लिया गया है. इस गाड़ी को शहर से सटे मोबाइल टावरों के समीप कई दिन देखा भी गया है. पुग्गू एयरटेल टावर के समीप रात एक बजे यह गाड़ी खड़ी थी. रमेश ने कहा कि चोर बैटरी की चोरी इसी गाड़ी में लाद कर कर रहे थे.दस लाख से अधिक की बैटरी की चोरीशहर से सटे टोटो, पुग्गू, रायडीह के सिलम, पालकोट के पिंजराडीपा स्थित एयरटेल, वोडाफोन व रिलायंस टावर से बैटरी की चोरी हुई है. सभी स्थानों से चोरी हुए बैटरी की कीमत दस लाख रुपये से अधिक है. इसमें कुछ मामलों में एफआइआर दर्ज हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जायेगा.अनिल शर्मा, थानेदार, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें