गुमला : फसिया ठुठा टोली में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर लगाया गया. शिविर की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है. आप सभी ग्रामीण जागरूक होकर अपने बच्चों को शिक्षित कर स्वस्थ व सुंदर समाज की रचना करने में सहयोग करे. श्रीमती टोप्पो ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा धन है.
जिसकी चोरी कभी नहीं की जा सकती है. शिक्षा से ही छात्र अपने व अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनाते है. डीइओ ने स्वयंसेवकों के कायोंर् की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की. शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा पंाच पांच ग्रामीणों के घरों का विभिन्न आंकडे़ क्रमश: पारिवारिक पृष्ठभूमि, सामाजिक -आर्थिक स्तर, शैक्षणिक पृष्ठभूमि आदि को एकत्रित किया गया. आंकड़े एकत्रित होने के उपरांत स्वयंसेवकों ने आंकड़ों से सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण समस्याओं को चुना. वहीं स्वयंसेवकों ने गांव के बच्चों को पाठशाला भेजने कर शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर खुशबू, पुष्पिका, सपना, अंजु, मंजु, दुर्गा, सुमन, राखी, महेंद्र, प्रवीण व रविंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.