गुमला. नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बीच खींचा तानी शुरू हो गयी है. यही वजह है कि शुक्रवार को टास्क फोर्स की बैठक नहीं हो सकी. बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. परंतु अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने यह कह कर बैठक टाल दिया कि उन्हें बैठक की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गयी है और न ही बैठक का अनुमोदन कराया गया है. नपं उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि अध्यक्ष ने बैठक करने से मना कर दिया. जिससे राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन को लेकर होने वाली बैठक को रद्द करना पड़ा. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम कुमार महतो ने पत्र जारी कर 20 फरवरी को 10.30 बजे टास्क फोर्स की बैठक बुलाया था. जिसमें एनयूएलएम के तहत 141 लाभुकों द्वारा ऋण हेतु प्राप्त आवेदन का निष्पादन करना था. यह पत्र अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी जारी किया गया था. अध्यक्ष ने कहा कि अगर मुझे पूर्व में बैठक की सूचना दी जाती, तो मैं बैठक में भाग लेता.
बैठक स्थगित, बैरन लौटे बैंक कर्मी
गुमला. नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बीच खींचा तानी शुरू हो गयी है. यही वजह है कि शुक्रवार को टास्क फोर्स की बैठक नहीं हो सकी. बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. परंतु अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने यह कह कर बैठक टाल दिया कि उन्हें बैठक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement