10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की चिकित्सा पद्धति व कार्यप्रणाली पर दूसरे राज्य के चिकित्सक ले रहे रुचि

गुमला : झारखंड राज्य के चिकित्सा पद्धति और चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर दूसरे राज्यों के चिकित्सक रुचि ले रहे हैं. यहां तक अपने राज्य में भी यहां कि कार्यप्रणाली को लागू करने का मन बना रहे हैं. इस निमित्त गुरुवार को कर्नाटक हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट के डॉक्टर कृष्णामूर्ति ने सदर अस्पताल गुमला का दौरा किया. […]

गुमला : झारखंड राज्य के चिकित्सा पद्धति और चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर दूसरे राज्यों के चिकित्सक रुचि ले रहे हैं. यहां तक अपने राज्य में भी यहां कि कार्यप्रणाली को लागू करने का मन बना रहे हैं. इस निमित्त गुरुवार को कर्नाटक हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट के डॉक्टर कृष्णामूर्ति ने सदर अस्पताल गुमला का दौरा किया.
डॉ कृष्णामूर्ति ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष, लेबर रूम, महिला व पुरुष वार्ड, पेइंग वार्ड, ऑपरेशन थियेटर सहित अस्पताल के अंदर स्थित सभी वार्डो को बारीकी से देखा और अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजकुमार बेक व अस्पताल प्रबंधक सुभाषिनी चंद्रिका से जानकारी ली. पूरे अस्पताल का जायजा लेने के बाद डॉ कृष्णामूर्ति खुश हुए. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य हो रहा है. सभी डॉक्टर, नर्स व कर्मी अपने-अपने कार्यो के प्रति जिम्मेवार हैं.
यही कारण है कि यहां बेहतर ढंग से कार्यो का निष्पादन हो रहा है. इस दौरान डॉक्टर कृष्णामूर्ति ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में भी जानकारी ली. डॉ राजकुमार ने बताया कि पूर्व में अस्पताल में जो दवाएं उपलब्ध करायी गयी थी. वह खत्म हो चुका है. पुन: स्टॉक मिला नहीं है. इसलिए मरीजों के जांच के बाद उन्हें दवा देने में परेशानी हो रही है. इस पर डॉक्टर कृष्णामूर्ति ने कहा कि इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य सचिव को अवगत करायेंगे. मौके पर रांची के डॉ डीपी तनेजा, अमित कुमार, प्रवीण शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें