गुमला : शहर के करमडीपा के समीप एनएच 23 पर ट्रक ने गुरुवार को पुग्गू जतरा टाना भगत स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्र अंजू कुमारी को कुचल दिया. उसकी सहेली बाल- बाल बची. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व स्कूल के बच्चों ने दिन के डेढ़ बजे रोड जाम कर दिया. दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. ग्रामीण छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा, पुलिस द्वारा पैसा लेकर नो इंट्री में गाड़ी छोड़ने व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे.
गुमला थाना के एएसआइ एएस उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे, तो उग्र ग्रामीण पुलिस से उलझ गये. सूचना पर एसडीओ डॉक्टर नेहा अरोड़ा व सीओ सुनीला चंद्रा घटनास्थल पर पहुंचे. समझाने के बाद दिन के 3.30 बजे रोड जाम हटा. रोड जाम में 300 से अधिक गाड़ी फंसी रही. छात्र के परिजनों को तत्काल 2500 रुपये दिये गये.