सिसई. एसडीओ राजीव नीरज के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर लगा कर 28 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. पहली बार रक्तदान करने वाली मुखिया शोभा देवी ने कहा रक्तदान से पहले मन विचलित था व डर भी लग रहा था. पर रक्तदान करने के बाद भय समाप्त हो गया. अवसर मिलने पर आगे भी रक्तदान करूंगी. पांच बार रक्तदान कर चुके सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी तरह का शारीरिक नुकसान नहीं है, हमलोगों द्वारा किया गया रक्तदान समय पर जरूरतमंदों की जान बचा सकती है. लैब टेक्नीशियन राकेश ने बताया कि तीन मई को आइबीआर कैंप नागफेनी में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. मौके पर प्रखंड कर्मी बजरंग कुमार साहू, मुकेश श्रीवास्तव, मुखिया शोभा देवी, सुबोध महतो, एमडी आसित, रामदेव सिंह, राजकुमार, जितेंद्र ओहदार, छोटेलाल साहू, सनवीर शर्मा, मनोज कुमार उरांव, अरुण कुमार सिंह, सुप्रदीप साहू, एमडी उमर फारूक अंसारी, विक्की दुबे सहित पुलिसकर्मी, प्रखंड सह अंचल कर्मी व समाजसेवियों ने रक्तदान किया. मौके पर लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, बीडीओ रमेश कुमार यादव, प्रमुख मीणा देवी, थानेदार संतोष कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी ललिता मिंज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

