30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहित ईश्वर के दूत हैं : फादर प्रवीण

छात्र-छात्राओं ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 गुम 13 में मिस्सा बलिदान अर्पित करते पुरोहित व अन्य.चैनपुर, प्रतिनिधिडुमरी प्रखंड के आकाशी पकरी टोली में बुधवार को फादर प्रवीण रोशन टोप्पो बुधवार को अपने पैतृक गांव में प्रथम ख्रीस्तीय त्याग अर्पित किया. कार्यक्रम का उदघाटन फादर प्रवीण रोशन टोप्पो की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित […]

छात्र-छात्राओं ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 गुम 13 में मिस्सा बलिदान अर्पित करते पुरोहित व अन्य.चैनपुर, प्रतिनिधिडुमरी प्रखंड के आकाशी पकरी टोली में बुधवार को फादर प्रवीण रोशन टोप्पो बुधवार को अपने पैतृक गांव में प्रथम ख्रीस्तीय त्याग अर्पित किया. कार्यक्रम का उदघाटन फादर प्रवीण रोशन टोप्पो की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर किया गया. मौके पर फादर प्रवीण ने कहा कि पुरोहितों का जीवन चुनौती पूर्ण होता है. पुरोहित ईश्वर के दूत है. ईश्वर दिये गये संदेश को पुरोहित समाज तक पहुंचाने का कार्य करते है. फादर टोप्पो ने कहा कि अब मेरा धर्म सिर्फ मानव सेवा है. पुरोहिताई जीवन में प्रार्थना सबसे अहम स्थान रखता है. ईश्वर व मनुष्य के बीच की कड़ी है पुरोहित. प्रार्थना से पुरोहित को जीवन में बल मिलता है. ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों को भी पुरोहितों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. ताकि पुरोहित धर्म व समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकें. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आक र्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर फादर मनोहर टोप्पो, सिस्टर उषा किरण टोप्पो, सिस्टर एडलिन टोप्पो, फादर जेवियर एक्का, फादर जेनेरियानुस किंडो, फा. जोन तिर्की, फादर मनोहर टोप्पो, फादर रेमिस टोप्पो, फादर व्यातुस कंडो, फादर ललित तिग्गा, फादर माइकल टोप्पो, फादर जॉन तिग्गा, फादर लेयोस एक्का, फादर संतोष एक्का, फादर फुलजेंस एक्का, फादर रोबिन लकडा, फादर बेंजामिन जोजो, फादर कोसमस कुजूर सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय धर्मावलंबी शामिल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें