Advertisement
दो मानव तस्करों को भेजा गया जेल
गुमला शहर की दो लड़कियों को दिल्ली में बेचा है गुमला : सदर थाना की पुलिस ने सोमवार को दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से दोनों को हिरासत में लेते हुए, जेल भेज दिया गया. इनमें गुंजा देवी व पुष्पा देवी शामिल हैं. दोनों को रविवार को गिरफ्तार […]
गुमला शहर की दो लड़कियों को दिल्ली में बेचा है
गुमला : सदर थाना की पुलिस ने सोमवार को दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से दोनों को हिरासत में लेते हुए, जेल भेज दिया गया. इनमें गुंजा देवी व पुष्पा देवी शामिल हैं.
दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. जबकि एक अन्य आरोपी शिव प्रजापति फरार है. पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है.
शिव, गुंजा का पति है. जानकारी के अनुसार इन लोगों ने गुमला शहर के अंबेदकर नगर हरिजन मुहल्ला की दो नाबालिग लड़कियों को पैसा का प्रलोभन देकर दिल्ली में ले जाकर बेच दिया था. अगस्त महीने में दोनों को बेचा गया था. इसमें एक लड़की 28 दिसंबर को भाग कर गुमला आ गयी है. जिस घर में वह काम करती थी. वहां प्रताड़ना के शिकार होने के बाद छत से कूद कर भागी थी.
एक अन्य लड़की अभी भी दिल्ली में फंसी हुई है. पुलिस उक्त लड़की को पता करने के लिए दिल्ली पुलिस से सहयोग लेगी. वहीं पुलिस ने गुंजा को उस समय पकड़ा था, जब वह गारू थाना क्षेत्र के कुजरूम गांव के एक लड़के को दिल्ली बेचने के लिए ले जा रही थी. तभी गुमला के कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा था. इसके बाद गुंजा के बयान पर पुष्पा को पुलिस ने पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement