24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी ऋण के लिए भटक रहे हैं किसान

गुमला. पालकोट प्रखंड क्षेत्र स्थित बिलिंगबीरा पंचायत के किसान केसीसी से ऋण के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऋण के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक पोजेंगा में आवेदन देने के बाद भी किसानों को ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. किसान सफरूद्दीन हुसैन व बालमोहन दास ने बताया कि बिलिंगबीरा पंचायत के दर्जनों किसानों […]

गुमला. पालकोट प्रखंड क्षेत्र स्थित बिलिंगबीरा पंचायत के किसान केसीसी से ऋण के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऋण के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक पोजेंगा में आवेदन देने के बाद भी किसानों को ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. किसान सफरूद्दीन हुसैन व बालमोहन दास ने बताया कि बिलिंगबीरा पंचायत के दर्जनों किसानों ने केसीसी से ऋण के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक में आवेदन दिया था. लेकिन उक्त आवेदनों को बैंक द्वारा प्रखंड कार्यालय पालकोट में वापस लौटा दिया गया. बैंक द्वारा कहा जाता है कि इस बैंक से आप लोगों को ऋण नहीं मिलेगा. आप लोग बैंक ऑफ इंडिया में जायें. किसान इसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख से कर चुके हैं. लेकिन अभी तक किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. कहीं कोई सुनवाई नहीं होने के बाद किसानों ने गत माह 10 नवंबर को गुमला उपविकास आयुक्त का दरवाजा खटखटाया. उपविकास आयुक्त को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया और केसीसी अंतर्गत बैंकों के लिए आवेदित कार्य क्षेत्र में से बिलिंगबीरा पंचायत हेतु झारखंड ग्रामीण बैंक पोजेंगा शाखा से बदल कर बैंक ऑफ इंडिया पालकोट में करने की मांग की. लेकिन लगभग दो माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसानों के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होने के बाद किसान पुन: शुक्रवार को गुमला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. लेकिन उपायुक्त के नहीं होने के कारण किसान मायूस होकर लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें