घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के गुटूवा ग्राम की लगनी देवी को ओझाइंन जहीमन खातून द्वारा डायन करार दिये जाने के बाद पुलिस ने जहीमन खातून को गिरफ्तार कर लिया. जहीमन खातून कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो ग्राम स्थित अपने घर में रह कर ओझागुणी का काम करती है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गुटूवा ग्राम में सियार रोया. जिसे ग्रामीणों ने अशुभ मान लिया और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से त्रस्त होकर 60 से 70 की संख्या में ग्रामीण मंगलवार को ननतिलो ग्राम गये. ओझागुणी करने के बाद जहीमन खातून ने लगनी देवी पति परमेश्वर पाहन को अनहोनी के लिए दोषी ठहराया.
इसके बाद बुधवार को ग्राम में पंचायत हुई. जिसमें ग्रामीणों ने लगनी देवी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जिसकी सूचना घाघरा पुलिस को मिल गयी. पुलिस ने गुटूवा ग्राम पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद ननतिलों ग्राम जाकर ओझाइंन जहीमन खातून को गिरफ्तार कर घाघरा थाना ले आयी. स्वत: संज्ञान लेते हुए घाघरा पुलिस ने डायन बिसाही का मामला दर्ज कर लिया है.