गुमला : गुमला पुलिस ने पहाड़ी चीता गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक दो नाली डीबीएल गन, 23 जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है.
गुमला एसपी राकेश बसंल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गुमला पुलिस ने पहाड़ी चीता गिरोह के चार गिरोह के भारती नायक,अनिल नायक, बुधू नायक व पैना खड़िया को रांची से गिरफतार किया है. साथ ही उनके पास से एक दो नाली डीबीएल गन, 23 जिंदा कारतूस व मुरकुंडा पुरनाटोली में विगत माह हुए दोहरे हत्याकांड में प्रयोग की जाने वाली मोबाइल भी बरामद किया है.
एसपी राकेश बसंल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पहाड़ी चीता गिरोह के चार सदस्य रांची में शरण लिये हुए है. इसी सूचना के आधार पर तत्काल इंस्पेक्टर आमिष हुसैन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर रांची भेजा गया. गिरफतार करने के बाद गुमला लाने के बाद इनकी निशानदेही पर सेमरटोली स्थित पैना खड़िया के घर से हथियार व कारतूस बरामद किया गया.
छापामारी टीम में गुमला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, पुअनि विशिष्ट रविदास, हवलदार, पुलिस जवान लालदेव प्रसाद व चालक ललित कुजूर शामिल थे.