29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर पहुंचे जवानों को नहीं मिल रही सुविधा

गुमला : चैनपुर प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर जानेवाले पुलिस के जवानों ने गुमला जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया है. ज्ञात हो कि विस चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दूसरे राज्यों के पुलिस जवानों को गुमला जिला में भारी संख्या में तैनात किया गया […]

गुमला : चैनपुर प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर जानेवाले पुलिस के जवानों ने गुमला जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया है. ज्ञात हो कि विस चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दूसरे राज्यों के पुलिस जवानों को गुमला जिला में भारी संख्या में तैनात किया गया है. जिसमें रविवार को कुछ जवान चैनपुर पहुंचे. उन जवानों को चैनपुर प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कुरूमगढ़ और बामदा में ड्यूटी दी गयी है. सभी जवानों को कुरूमगढ़ और बामदा भेजने के लिए डंपर की व्यवस्था की गयी है. लेकिन जवानों ने डंपर से जाने से मना कर दिया. सभी जवान कुरूमगढ़ और बामदा जाने के लिए सवारी वाहन की मांग कर रहे थे. लेकिन जवानों को सवारी वाहन नहीं मिला. सभी जवान चैनपुर दोपहर में ही पहुंच गये थे. वाहन नहीं मिलने के कारण दिनभर चैनपुर की सड़कों पर भटकते रहे. जवानों ने बताया कि चैनपुर के थाना परिसर एवं लुथेरान उच्च विद्यालय परिसर में बसों की कतार लगी हुई है. फिर भी हमें डंपर से भेजा जा रहा है. इसका हम विरोध कर रहे हैं. हमें बस की व्यवस्था दी जायेगी. तभी हम जायेंगे. जवानों ने बताया कि अभी तक हम लोगों के खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. दिनभर से भूखे-प्यासे भटक रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक जवान कुरूमगढ़ और बामदा के लिए रवाना नहीं हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें