29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तक नहीं मिला जॉब कार्ड

गुमला : नया सवेरा विकास केंद्र गुमला के तत्वावधान में मनरेगा वन अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित एराउज सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में लोलोटोली की बिरथी देवी व भरनो प्रखंड अंतर्गत नावाटोली की रीना बारला ने कहा कि जॉब कार्ड के […]

गुमला : नया सवेरा विकास केंद्र गुमला के तत्वावधान में मनरेगा वन अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित एराउज सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम में लोलोटोली की बिरथी देवी व भरनो प्रखंड अंतर्गत नावाटोली की रीना बारला ने कहा कि जॉब कार्ड के लिए आवेदन देने के बाद भी अभी तक जॉब कार्ड नहीं मिल सका है. इसके अलावा गुमला, पालकोट, भरनो, घाघरा, बिशुनपुर, डुमरी प्रखंड के कुल 95 लोगों ने जॉब कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. 123 लोगों ने काम मांगा, पर काम उपलब्ध नहीं कराया गया.

जबकि 124 लोगों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ. पतगच्छा निवासी सतीश कहतो ने बताया कि भदली टोंगरी में मनरेगा के तहत मिट्टी मोरम पथ का निर्माण शुरू हुआ था. पर वह कार्य अधूरा है. रास्ता नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है. शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद भाकपा के सचिव बसंत गोप ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए गांव-गांव में संगठन बनाना होगा. हमें कानून का अधिकार प्राप्त है.

उसे पाने के लिए आगे बढ़ना होगा. संस्था के सचिव विरेंद्र तिर्की ने कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान ग्रामसभा द्वारा किया जा सकता है. इसके लिए ग्रामसभा को सशक्त करना होगा. इस अवसर पर जिला समन्वयक सलीम अंसारी, डॉ बरनाबस हेम्ब्रम, शिवकुमार मांझी, राजेश तुरी, संध्या बाखला, विनय महतो, प्रमिला मिंज मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें