गुमला : रायडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पीएलएफआइ के सक्रिय उग्रवादी प्रमोद साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी मंगलवार को दिन के 12 बजे हुई है.
थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पकड़ा गया उग्रवादी संजय टाइगर का सदस्य है. पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह रायडीह थाना के लौकी गांव में चापानल गाड़ने वाली बोरिंग मशीन को 8 मार्च को आग के हवाले किया था. लेवी नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में संजय टाइगर सहित 12 लोग शामिल थे.