* पुलिस कर्मियों को दिया गया पुरस्कार
गुमला : पीएलएफआइ के जोनल कमांडर सुकरा उरांव को जिले की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक रायफल, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, नौ जीवित गोली, दो मोबाइल व एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है. यह जानकारी एसपी राकेश बंसल ने पत्रकारों को दी. टीम में शामिल कुछ पुलिसकर्मियों को नकद पांच हजार, कुछ को पांच सौ रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस संबंध में एसपी ने कहा कि गुमला जिले में सुकरा के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घाघरा व सिसई स्थित सुकड़ो जंगल के पास सुकरा उरांव बाइक पर देखा गया है.
इस पर एक टीम गठित किया गया. इसमें एसआइ प्रदीप चौधरी, रायडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन, गुमला के नये थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, टेक्नीकल सेल के शशि कुमार,आरक्षी अभय कुमार, बेलकस तिर्की आदि शामिल थे. गिरफ्तार उग्रवादी सिसई थाना के खेदवा टोली का रहने वाला है.
एसपी ने कहा कि सुकरा उरांव की उम्र 22 साल के आसपास है. वह वर्ष 2005 में संगठन में शामिल हुआ था. हाल में ही उसने घाघरा थाना स्थित किसी गांव में शंकर गोप की हत्या कर उसकी बाइक लूट ली थी. पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसका कार्य क्षेत्र गुमला जिले के घाघरा, सिसई, भरनो व लोहरदगा जिला के सेन्हा व भंडरा क्षेत्र है.