गुमला : झारखंड पार्टी गुमला की बैठक गुरुवार को डीएसपी रोड स्थित चित्रगुप्त भवन में हुई. निर्णय लिया गया कि 12 जुलाई को नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर नगर कमेटी धरना प्रदर्शन करेगी.
बैठक में 22 जून को बसिया प्रखंड, 27 जून को पालकोट प्रखंड, 30 जून को चैनपुर प्रखंड, दो जुलाई को रायडीह प्रखंड, पांच जुलाई को जारी प्रखंड, सात जुलाई को डुमरी प्रखंड तथा 14 जुलाई को गुमला में प्रखंड सम्मेलन का होगा. युवा मोरचा जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार साहू व जिला कमेटी प्रवक्ता शैलेश तिवारी को बनाया गया.
बैठक में झापा के केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हांदू भगत, जिला अध्यक्षा किरण माला बाडा, विनोद कुमार, विद्या सागर, अभिषेक कुजूर, अतुल कुमार, सुबोध, आशीष, अरुण, प्रवीण, जोन, जन्मेजय, प्रमोद, निमरोद एक्का, आलोन बखला, विनोद केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.