12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में बनाये गये हैं 1748 मतदान केंद्र

मांडर में 430, सिसई में 332, गुमला में 323, बिशुनपुर में 349 व लोहरदगा विस में 324 केंद्र शामिल

मांडर में 430, सिसई में 332, गुमला में 323, बिशुनपुर में 349 व लोहरदगा विस में 324 केंद्र शामिल गुमला. लोहरदगा (अजजा) लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदान के लिए कुल 1748 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. 66- मांडर, 67- सिसई, 68- गुमला, 69-बिशुनपुर व 72- लोहरदगा विधानसभा हैं. 66- मांडर विधानसभा अंतर्गत कुल 430 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें चान्हो प्रखंड में 97, मांडर प्रखंड में 112, बेड़ो प्रखंड में 107, इटकी में 49, लापुंग में 66 मतदान केंद्र शामिल हैं. इस विधानसभा में कुल 3,69,583 मतदाता हैं. 67- सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल 332 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सिसई प्रखंड में 112, भरनो प्रखंड में 77, बसिया प्रखंड में 79 व कामडारा प्रखंड में 64 मतदान केंद्र शामिल हैं. इस विधानसभा में कुल 2,59,317 मतदाता हैं. 68- गुमला विधानसभा अंतर्गत कुल 313 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें डुमरी प्रखंड में 46, जारी प्रखंड में 29, चैनपुर प्रखंड में 60, गुमला प्रखंड में 69, गुमला नगर पंचायत में 38 व रायडीह प्रखंड में 71 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस विधानसभा में कुल 2,44,900 मतदाता हैं. बिशुनपुर विधानसभा अंतर्गत कुल 349 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड में 12, सेन्हा प्रखंड में 68, भंडरा प्रखंड में 24, बिशुनपुर प्रखंड में 59, घाघरा प्रखंड में 112 व गुमला अंश में 74 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस विधानसभा में कुल 2,80,341 मतदाता हैं. वहीं लोहरदगा विधानसभा अंतर्गत कुल 324 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें पेशरार प्रखंड में 17, किस्को प्रखंड में 55, कुड़ु प्रखंड में 88, कैरो प्रखंड में 37, लोहरदगा प्रखंड में 59, लोहरदगा नगर परिषद में 38 व भंडरा प्रखंड में 30 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस विधानसभा में कुल 3,69,158 मतदाता हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel