विस भंग करने की मांग को ले भाजपाइयों ने जुलूस निकाला
गुमला : विधानसभा भंग करने की मांग को लेकर भाजपा द्वारा जेल भरो अभियान चलाया गया. अभियान में लगभग 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.
बाद में सभी को रिहा कर दिया गया. कार्यक्रम में गुमला जिला के सभी मंडलों से महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं का काफिला रौनियार धर्मशाल से जुलूस के रूप में निकल कर शहर के सभी मुख्य मार्गो से होकर गुजरते हुए गुमला समाहरणालय परिसर में पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी दी.
गिरफ्तारी के बाद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएए स्टेडियम भाग एक के अस्थायी जेल में रखा गया. जहां प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र की सरकार घोटाले का पर्याय बन गयी है. कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को ठगने का काम किया है. आने वाले दिनों में भाजपा का शासन होगा.
महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन के आड़ मे कांग्रेस अपना शासन चला रही है. अविलंब विधान सभा भंग कर चुनाव कराया जाये. सभी गरीब महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन मिलना चाहिए. पूर्व विधायक समीर उरांव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार दो दरवाजे से झारखंड में सरकार चला रही है.
राष्ट्रपति शासन में झारखंड में जो काम होना चाहिए, वह काम नहीं हो रहा है. पूर्व विधायक दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन के दौरान केंद्र से दो सलाहकार आये. परंतु कांग्र्रेस के एक भी अफसर नहीं आये और उन्हें झारखंड छोड़कर वापस दिल्ली जाना पड़ा. जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश की अपेक्षा गुमला जिले की स्थिति बदतर है. यहां के पदाधिकारी जनता के हित में कार्य नहीं करना चाहते हैं.