गुमला : गुमला पुलिस ने अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना विनोद ताड़ी को गिरफ्तार किया है. उसके बाद से पुलिस ने चोरी के दो वाहन जायलो व इंडिका, 15 फर्जी चेक बुक, सात एटीएम, पांच ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल जब्त किया है.
एसपी राकेश बंसल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जशपुर रोड के पास पुलिस ने इंडिको कार को मंगलवार की शाम पकड़ा.
उसका कागजात देखने पर पुलिस को शक हुआ. इस पर थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने चालक से पूछताछ की तो उसने शुरु में पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. कड़ाई से पूछताछ में बताया कि यह चोरी का वाहन है.
दूसरे वाहन को वह भाड़े में जशपुर में चला रहा है. वह वाहन जशपुर से गुमला के लिए चला है. इस पर गुमला पुलिस ने रायडीह पुलिस को सूचना दी और दूसरे वाहन को भी पकड़ लिया.
इसके बाद पुलिस ने विनोद ताड़ी के आवास पर छापामारी की, जहां से पुलिस ने फर्जी कागजात पकड़ा. वह हरेक एक माह मकान बदल कर रहता था. गुमला में वह तीन माह से रह रहा था.