11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब व परमवीर अलबर्ट से प्रेरणा लेने की जरूरत

डॉ भीमराव आंबेडकर व परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरणगुमला : नगर पंचायत गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर नप अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गुमला शहर में नगर पंचायत […]

डॉ भीमराव आंबेडकर व परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरण
गुमला : नगर पंचायत गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

मौके पर नप अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गुमला शहर में नगर पंचायत के सहयोग से दो विभूतियों की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. इन्होंने देश व समाज के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया.

इन दोनों विभूतियों से हम सभी को प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. मौके पर उपस्थित नप उपाध्यक्ष मुसर्रत प्रवीन ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण करना ही सिर्फ इन दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि नहीं बल्कि जरूरत है इन दोनों विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतार कर समाज व देश की दशा व दिशा बदलने की.

मौके पर उपस्थित नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर ने कहा कि समाज में समानता व भाइचारगी लाने के लिए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व परमवीर अलबर्ट एक्का ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम सभी को किसी मतभेद के बिना उन्हें सम्मान व श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहिए.

इस मौके पर तेजपाल राम, निर्मला सिन्हा, योगेंद्र साहू, सानू बहादूर, शैल मिश्र, उषा देवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये. इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण व नप उपाध्यक्ष मुसर्रत प्रवीन ने परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा का अनावरण कर फुल माला अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, उप समहार्ता ख्रीस्टीना हासदा, समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह कुंटिया, वार्ड पार्षद योगेंद्र साहू, शैल मिश्र, ललिता देवी, गायत्री शर्मा, सुषमा कुजूर, भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, हरि राम, कृष्णा राम, राजेंद्र गुप्ता, विमला देवी, मनोजपाल सिंह, प्रमोद कुमार, तेजपाल राम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें