गुमला/बसिया : जिले में पुलिस ने पीएलएफआइ के दो समर्थक और पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधी दिनेश साहू को गिरफ्तार किया है. बसिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगरा नावाटोली से पीएलएफआइ के समर्थक जगेश्वर राम को गिरफ्तार किया. इसके बाद पाकर टोली से इसी संगठन के समर्थक राजू उरांव को पकड़ा.
राजू पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर भैया राम का भाई है. एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि कुछ लोग पीएलएफआइ को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देते हैं. इसके अलावा संगठन को हथियार, सिम और लेवी की राशि पहुंचाते हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. दोनों के पास से मोबाइल बरामद किये गये हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
लेवी के पांच हजार बरामद : गुमला पुलिस ने कोयनारा गांव के पास से पहाड़ी चीता के अपराधी दिनेश साहू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी के पांच हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी राकेश बंसल ने बताया : एक व्यक्ति ने आवेदन दिया था कि पहाड़ी चीता के लोग उससे लेवी मांग रहे हैं. कुछ पैसे दे दिये, पर और राशि मांगी जा रही है. इस पर पुलिस ने टीम गठित की.
जैसे ही वह व्यक्ति अपराधी को पैसा देकर लौटा, पुलिस कोयनारा गांव के पास पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया. उसने अपना नाम दिनेश साहू बताया.
उसका एक साथी भागने में सफल रहा. दिनेश ने स्वीकार किया कि उसने लेवी के पैसे लिये थे. एसपी ने बताया : दिनेश साहू पूर्व में भी रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.