भरनो : बिजली का करंट लगने से हेठटोली गांव निवासी चैतू उरांव (35) गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैतू उरांव बांस काट कर घर ले जा रहा था.
इस क्रम में लेकोटोली के समीप ग्यारह हजार केवी मेन लाइन के तार से बांस सट जाने के कारण उसे करेंट लग गया. आसपास गाय चरा रहे कुछ लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.