कामडारा : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ पवन कुमार महतो ने की. बैठक में पीएम आवास योजना व शौचालय निर्माण कार्यों की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ ने उपस्थित मुखिया व निर्माण कार्यों से जुड़े कर्मियों से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में बन रहे शौचालय निर्माण के लिए जो लक्ष्य व पैसा भेजा गया है.
उसके विरुद्ध अब तक कितना काम हुआ व कितना अपूर्ण है. कितने लोगों का अब तक शौचालय नहीं बन पाया है. उसकी सूची व उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने पीएम आवास के वैसे लाभुक जो संसाधनों से परिपूर्ण व अयोग्य हैं. वैसे लाभुकों का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावे पीएम आवास के वैसे लाभुक जो भुगतान के बावजूद काफी दिनों से कार्य को लंबित रखा है. वैसे लाभुकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू करने की निर्देश दिया.