21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CAA व NRC के समर्थन में Jharkhand के गुमला में महाआरती

दुर्जय पासवान गुमला : विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के तत्वावधान में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के समर्थन में महाआरती व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गुमला शहर के बड़ाईक मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुआ. इसमें काफी संख्या में […]

दुर्जय पासवान

गुमला : विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के तत्वावधान में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के समर्थन में महाआरती व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गुमला शहर के बड़ाईक मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुआ. इसमें काफी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Breaking News : बोकारो के चतरोचट्टी में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़

विहिप ने सभी से अपील की कि हर मंगलवार और शनिवार को सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती का आयोजन करें. साथ ही सत्संग भी करें. विश्व हिंदू परिषद गुमला के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने धर्म के प्रति आस्था व विश्वास रखते हुए पूजा-पाठ पर ध्यान दें.

उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से कम दो दिन महाआरती व चालीसा पाठ का आयोजन जरूर करें, क्योंकि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि कुछ लोग रास्ते से भटक रहे हैं. हम प्रभु के शरण में रहकर सही राह पर चल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : चतरा में प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे तीन युवकों को पिकअप वैन ने रौंदा, दो की मौत

जिला मंत्री केशव चंद्र साय व बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि समय की मांग है कि हम एकजुट होकर रहें. तभी अपने धर्म व संस्कृति को बचा सकते हैं. हमारे लिए जितना जरूरी धर्म, संस्कृति है, उतना ही जरूरी भारत देश भी है. इसलिए हम केंद्र सरकार द्वारा देशहित में लिये गये निर्णय के साथ चलें.

मौके पर सह मंत्री मनोज वर्मा, दुर्गा वाहिनी सहसंयोजक शालिनी मिश्रा, सहसंयोजक मुरली मनोहर, सुरक्षा प्रमुख रविंद्र सिंह, पूर्णकालिक केश्वर नागमणि, विद्यार्थी प्रमुख सफल उरांव, प्रखंड संयोजक विपुल गुप्ता, सिसई संयोजक मनीष बाबू, मातृशक्ति प्रमुख सुनीता मिश्रा, नगर सह संयोजक अनूप लाल, मीडिया प्रभारी रोहित खंडेलवाल, अर्चक प्रमुख जय कुमार सिंह, अटल सेना अध्यक्ष मनीष सिंह, सारू गांव के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, आशीष चौधरी, रामदेव सिंह, प्रमोद कुमार, गोपाल शर्मा, रंजन कुमार, दीपू सिंह, दीपक कुमार, अभय चौधरी, उग्र मणि, धीरेंद्र सिंह, निखिल सिंह, निशांत चौरसिया, राकेश सिंह, शंकर विश्वकर्मा, रानी सिंह, पंकज सिंह, शैलजा मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel