गुमला : गुमला थाना के कुलाबिरा पंचायत स्थित पंडरिया गांव में रिश्ता शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां एक शराबी बेटे ने अपनी मां सहोदरा देवी (55) की टांगी से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे राजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतका का भतीजा पदमा साहू ने बताया कि आरोपी राजेश कोई काम नहीं करता था. वह दिन-रात शराब व मांस-मछली के लिए इधर-उधर घूमता रहता था.
उसने घर का सारा धान बेच कर शराब पी गया है. वह अपनी मां से मांस व शराब के सेवन के लिए पैसे की मांग रविवार से ही कर रहा था. उसकी मां ने कहा था कि सोमवार को वह बैंक जाकर वृद्धावस्था पेंशन निकाल कर पैसा देगी. इसी बीच सोमवार की सुबह करीब चार बजे उसने अपनी मां सहोदरा देवी की टांगी से मार कर हत्या कर दी.