गुमला : जशपुर रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य गेट के समीप बनाये गये पेवर ब्लॉक को गड्ढा करके छोड़ देने से बारिश का पानी जमा हो गया है. यह संवेदक की लापरवाही है. नतीजा मुख्य मार्ग में तालाब की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. चेंबर ऑफ कामर्स ने संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
चेंबर के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि इस परिसर में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान के साथ-साथ सरकारी कार्यालय जैसे वाणिज्य कर विभाग, को-ऑपरेटिव बैंक, विद्युत विभाग का कार्यालय है. इस परिसर में सैकड़ों लोगों का आना-जाना रोजाना लगा हुआ है. इस स्थिति के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
लेकिन इस ओर न नगर परिषद का ध्यान है और न ही संवेदक को इसकी चिंता है. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष हिमांशु केसरी व उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने विभाग से संपर्क स्थापित कर ठीक करवाने की मांग की है. अध्यक्ष ने बताया कि यही स्थिति लोहरदगा रोड स्थित महावीर चौक में भी है, परंतु विभाग मौन है. चेंबर इस समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत है. शुक्रवार को चेंबर ने नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव से वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.