Advertisement
गुमला : कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा दुष्कर्म का आरोपी हथकड़ी के साथ फरार
गुमला : कोर्ट में पेशी के ले जाया जा रहा दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना बुधवार को रायडीह थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समीप हुई. आरोपी का नाम विकास तिग्गा (पिता जोखिम तिग्गा) है. वह छत्तीसगढ़ के मनोरा थाना स्थित जीव कलारू गांव का निवासी है. उसपर जारी थाना […]
गुमला : कोर्ट में पेशी के ले जाया जा रहा दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना बुधवार को रायडीह थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समीप हुई. आरोपी का नाम विकास तिग्गा (पिता जोखिम तिग्गा) है. वह छत्तीसगढ़ के मनोरा थाना स्थित जीव कलारू गांव का निवासी है. उसपर जारी थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जारी थाना की पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज करने के बाद आरोपी को मनोरा से गिरफ्तार किया था. बुधवार को उसे कोर्ट में पेशी के लिए गुमला लाया जा रहा था.
जिस वाहन से आरोपी को लाया जा रहा था, उसमें जारी थाना के एएसआइ अवध बिहारी सिंह, सैट के दो जवान और दो चौकीदार भी सवार थे. रायडीह थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समीप वाहन को रोका गया. एसडीपीओ कार्यालय में कागजात जमा करने के लिए एएसआइ अंदर घुसे. इसी बीच वाहन का चालक, सैट के जवान व चौकीदार गाड़ी से उतर गये.
आरोपी गाड़ी में अकेला रह गया. उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. इसके बावजूद पुलिस का ध्यान भटकते ही वह गाड़ी से उतर कर भाग निकला. जैसे ही वाहन में सवार पुलिसकर्मियों को पता चला कि आरोपी भाग गया, उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. लेकिन, तब आरोपी भागते हुए रानी मुड़ी पहाड़ पर चढ़ चुका था. पहाड़ ऊंचा है और जंगली इलाका भी है.
इस कारण पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. देर शाम तक पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रानी मुड़ी पहाड़ व आसपास के इलाकों में छापामारी कर रही थी, लेकिन आरोपी नहीं मिला.
दुष्कर्म का आरोपी विकास तिग्गा हथकड़ी समेत भाग गया है. पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है. इसमें जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही है, उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी. कैदी के भागने के मामले में रायडीह थाने में केस दर्ज होगा.
अंजनी कुमार झा, एसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement