गुमला : सदर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी बंधना लोहरा (45) की शुक्रवार को खोरा गांव के पुल के समीप सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं इस घटना में बंधना का साला भरदा गांव निवासी जितेंद्र लोहरा (30) व कुंवर लोहरा (35) गंभीर रूप से घायल हो गये. बंधना पत्थर तोड़ने का काम करता था.
जानकारी के अनुसार, बंधना बाइक से भरदा गांव अपने साला के घर गया हुआ था. वहां से वह अपने दोनों साला के साथ बाइक से गुमला की ओर जा रहा था. इसी दौरान खोरा गांव के पुल के समीप तीखे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और तीनों बाइक सहित गिर पड़े. घिसटती हुई बाइक झाड़ियों में चली गयी.
गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही बंधना की मौत हो गयी, जबकि जितेंद्र व कुंवर घायल हो गये. स्थानीय लोगोें ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाने में सहयोग किया. खबर लिखे जाने तक दोनों घायल सदर अस्पताल में बेहोश थे. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची गुमला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.