Advertisement
गुमला विधानसभा क्षेत्र: पहली बार न कोई विध्न, न कोई डर, शांतिपूर्ण हुआ मतदान
गुमला : न कोई विध्न पड़ा. न कहीं डर दिखा. राजनीतिक पार्टियों में भी कोई नोकझोंक नहीं हुई. गुमला विधानसभा में पहली बार शांतिपूर्ण 67.30 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. 1951 के बाद 2019 का चुनाव यह पहला अवसर है. जब गुमला सीट में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. गुमला के अधिकांश बूथों में सुबह छह बजे […]
गुमला : न कोई विध्न पड़ा. न कहीं डर दिखा. राजनीतिक पार्टियों में भी कोई नोकझोंक नहीं हुई. गुमला विधानसभा में पहली बार शांतिपूर्ण 67.30 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. 1951 के बाद 2019 का चुनाव यह पहला अवसर है. जब गुमला सीट में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. गुमला के अधिकांश बूथों में सुबह छह बजे से ही वोटर पहुंच गये थे. जैसे-जैसे पारी आयी. वोटरों ने बड़े आराम से वोट किया है. गुमला के संत पात्रिक स्कूल के बूथ संख्या 222 को सखी व मॉडल बूथ बनाया गया था.
यहां पुलिस से लेकर मतदानकर्मी तक महिला पदाधिकारी डयूटी कर रही थी. यहां तक कि टोकन की भी व्यवस्था की गयी थी. वहीं गुमला विधानसभा के कई बूथों में महिला वोटरों की कतार सबसे अधिक देखी गयी. वोट डालने में महिलाएं आगे रहीं. कुछ बूथों में इवीएम खराब हो गयी थी. जिस कारण कहीं एक घंटा तो कहीं दो घंटे मतदान बाधित रहा. इस बार गुमला विधानसभा में युवा वोटरों व वृद्ध वोटरों में सबसे ज्यादा रूझान देखा गया. वृद्ध वोटर सुविधा के अनुसार बूथ पहुंच कर वोट किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement