11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली वारदात के बाद मुस्तैद हुई पुलिस: पीएम मोदी की सभा को लेकर गुमला में बढ़ी चौकसी

गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गुमला आ रहे हैं. वे गुमला शहर से तीन किमी दूर हवाई अड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मोदी के आगमन से तीन दिन पहले लातेहार के चंदवा में नक्सली हमला के बाद झारखंड राज्य की पुलिस अलर्ट हो गयी है. चुनावी जनसभा को लेकर विशेष […]

गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गुमला आ रहे हैं. वे गुमला शहर से तीन किमी दूर हवाई अड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मोदी के आगमन से तीन दिन पहले लातेहार के चंदवा में नक्सली हमला के बाद झारखंड राज्य की पुलिस अलर्ट हो गयी है. चुनावी जनसभा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने समारोह स्थल को अपनी निगरानी व सुरक्षा में ले लिया है. समारोह स्थल में मंच बनाने से लेकर घेराबंदी तक हर काम एसपीजी की निगरानी में हो रही है.

वहीं 25 नवंबर को मोदी सेना की सुरक्षा में तीन हेलीकॉप्टर से समारोह स्थल पर उतरेंगे. खुफिया विभाग के 100 अधिकारी गुमला पहुंच गये हैं. वे अपने स्तर से हर गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं. समारोह स्थल के चारों ओर सेना के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. विशेष टीम द्वारा चार पहिया वाहनों की जांच करायी जा रही है. समारोह स्थल हवाई अड्डा के आसपास जितने लोग घर बना कर रह रहे हैं. उन लोगों के परिवार की पूरी सूची प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टिकोण से जमा की है. यहां तक कि कई लोगों के आधार कार्ड का फोटो कॉपी भी लिया गया है. वहीं सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो. इसके लिए लगातार रांची से भी पुलिस विभाग के कई अधिकारी गुमला का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा पर विशेष फोकस कर रहे हैं.

तीन किमी की परिधि तक नो फ्लाइंग जोन घोषित : गुमला डीसी शशि रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुमला में कार्यक्रम को लेकर तीन किमी की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. पुग्गू हवाई हड्डा में निर्मित हेलीपैड से लेकर तीन किमी की दूरी तक विशेष चौकसी रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें