सिसई : एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को सिसई थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सिसई थाना में पदस्थापित सात प्रशिक्षु एसआइ प्रवीण महतो, सचिन रोशन, राजीव गुप्ता, रंजन कुमार झा, सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू वर्मा को थाना की गतिविधि पर विशेष ध्यान देने को कहा.
थाना अभिलेख की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विशेष रूप से काम करने, विस चुनाव पर सक्रिय भूमिका निभाने, थाना में संधारित अभिलेख को अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना के पदाधिकारियों को लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.
थानेदार विष्णुदेव चौधरी को थाना परिसर में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. मौके पर थानेदार विष्णुदेव चौधरी, एसआइ उपेंद्र राय, जवाहर सिंह, एएसआइ महेंद्र कुमार राणा, हरिशंकर राय, विनोद टोप्पो, आनंद लकड़ा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.