गुमला : गुमला शहर से सटे तेलगांव में 75 वर्षीया सोमरी उरांव उर्फ गांगी उरांव की बुधवार की देर रात घर में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, गांगी की मौत आर्थिक तंगी के कारण हुई है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. गांगी के भरोसे उसकी बेटी व चार पोता-पोती थे. गुरुवार की सुबह उसकी नाक से खून निकला और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गयी.
इधर, गरीबी के कारण गांगी की मौत की सूचना पर बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ कुशलमय मुंडू व अन्य लोग तेलगांव पहुंचे और उसके घर व परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. बीडीओ व सीओ ने जांच की, जिसमें मृतक के परिजनों ने बताया कि गांगी को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी. उसका ग्रामीण बैंक में खाता है. उसकी जांच करने पर पता चला कि एक अक्तूबर को उसके खाता में एक हजार 16 रुपया आया था. वहीं राशन कार्ड के संबंध में पूछने पर पाया कि मृतक के पास सफेद कार्ड था, जिसमें सिर्फ दो लीटर केरोसिन मिलता था. दो लीटर से वह पूरे एक माह ढिबरी के सहारे अपने घर में उजाला फैलाती थी.
उसे सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिला था. सीओ ने कहा कि मृतक के घर की जांच की गयी, जिसमें राशन का स्टॉक नहीं था. दैनिक मजदूरी कर सोमारी अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती थी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्होंने आशंका प्रकट की आर्थिक तंगी व सुविधा के अभाव में उसकी मौत हुई होगी.